9 साल की अनाथ मासूम से उसके सगे मामा मामी ने की बुरी तरह मारपीट, जलाया, बच्ची अस्पताल मे भर्ती, मामा मामी गिरफ्तार
इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है ,पुलिस ने मामला दर्ज कर अरोपी मामा मामी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बच्ची को इलाज के लिए एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है जहां काउंसलर द्वारा 9 वर्ष की बच्ची अंशिका को लेकर थाने पहुंची जहां शिकायत दर्ज कराई गई थी बच्ची की मां का कोरोना से निधन हो चुका है जिसकी देखभाल उसके मामा मामी करते हैं जिसमें उसकी मामी उसे लगातार घर का काम करती थी और मारपीट करती है.
मारपीट में बच्ची बुरी तरह घायल है जिसके हाथों पर जलने के निशान भी हैं, फिलहाल महिला काउंसलर की शिकायत पर पुलिस ने मामी लक्ष्मी जयसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है, पूरे मामले की जांच के बाद मामा मामी दोनो को गिरफ्तार कर लिया है वही बच्ची को इलाज के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया है।
बाईट – अजय वर्मा,थाना प्रभारी