Madhya Pradesh
सांप को ज़हर पिला दिया, आयकर अधिकारी ने दिया जीवनदान,बिरला स्कूल की घटना
शेर सिंह गिरनारे , इनकम टैक्स अधिकारी ,इंदौर
इंदौर के बिरला पब्लिक स्कूल में रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू कर एक साँप को पकड़ा गया रेस्क्यू शेरसिंह गिन्नारे आयकर अधिकारी है उन्होंने किया और एक घोड़ापछाड सांप को पकड़ कर चिड़िया घर के सुपर्द किया गया । बताया जा रहा है कि इस सांप को बिरला पब्लिक स्कूल से रेस्क्यू किया है जहाँ किसी ने सर्प को कीटनाशक खिला दिया था गिन्नारे ने उसका इलाज किया पानी जहर डालकर पेट से जहर बाहर निकाला अभी नवलखा बस स्टैंड पर सांप को ठंडे पानी मे रखा गया है। शाम तक सांप की स्थिति ठीक होगी फिर उचित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल अचानक से साँप निकलने के कारण क्षेत्र में सनसनी मच गई ।