Madhya Pradesh
सीएसपी परदेसीपुरा ने सभी दवाई विक्रेताओं की बुलाई बैठक औऱ तुरंत नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक के लिए शुरू किया अभियान : जड़ से ख़त्म हो नशा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा लोकोपयोगी पुलिसिंग एवं सामाजिक बुराईयों के निर्मूलन हेतु बनाई गयी कार्ययोजना के क्रियान्वयन के क्रम मे आज सीएसपी परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा त्वरित पहल करते हुए कार्ययोजना के एक प्रमुख बिन्दु, नशा उन्मूलन योजना के अन्तर्गत थाना हीरानगर क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों की मीटिंग थाना हीरानगर प्रांगण मे आयोजित की गयी। मीटिंग मे सभी को प्रतिबंधित/ नशे के प्रयोजन में प्रयुक्त होने वाली दवाओं के विक्रय के संबंध मे दिशा निर्देश दिये गये। सभी को यह हिदायत भी दी गयी कि ऐसी दवाओं के विक्रय के लिये निर्धारित गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा संदिग्ध क्रेताओं की जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को देकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करें।