हे राम, फिर चकुबाज़ी : इस बार दिनदहाड़े पीठ में छुरा भोंका , शुक्र है जान नहीं गयी
अस्पताल से बीवी की छुट्टी करवाके घर ले जा रहा था, चाकू खा के खुद अस्पताल में भर्ती हुआ
इंदौर। इंदौर पुलिस चाहे कितने भी बड़े दावे करती रहे लेकिन चकुबाज़ी को रोकने में वो बिल्कुल नाकाम है, अभी 5 दिन पहले ही देवास नाके पर दिनदहाड़े चाकू से युवक की हत्या कर दी थी गयी तो आज फिर सात दिन बाद दिनदहाड़े बाइक रोक कर चाकुबाज़ी हई।
आज की घटना मल्हारगंज क्षेत्र में हुई जहां क्षेत्र का ही रहने वाला 25 वर्षीय युवक अस्पताल से अपने अपनी बीमार बीवी की छुट्टी करवाकर घर की और जा रहा था उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया व उसकी बाइक भी छीन ली ।
मौके पर राहगीरों ने सूचना दी तो पुलिस पहुंची जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
पूरे मामले पर मल्हारगंज सीएसपी एसएन तिवारी ने बताया की अभी पुलिस आरोपी की कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा पाई है, पता या पूरा नाम भी नही मिल पाया है।
सीसीटीवी के इस समय में आरोपियों की पहचान करना इतना दुश्वार होना भी चिंतित करता है। चकुबाज़ी की बार बार हो रही घटनाओं से सीधा सवाल ये उठता है कि इंदौर में लगातार हो रही बेतरतीब चकुबाज़ी का इलाज मौजूद पुलिस टीम के पास है भी या नहीं ?