जैसलमेर डांस गुरु किंग हरीश। अदभुत बेमिसाल लोक नृतक सहित की सड़क हादसे में चार की मौत
जोधपुर ।जिले के कापरड़ा गांव के समीप रविवार सुबह एक सड़क हादसे में जैसलमेर के विख्यात नर्तक हरीश सहित चार जनों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। डांसर क्वीन हरीश के नाम से प्रसिद्ध हरीश अपनी टीम के सात जैसलमेर से जयपुर जा रहे थे। कापरड़ा के समीप उनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी।
जैसलमेर से जयपुर जा रही एक कार आज सुबह कापरड़ा में सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी। तेज रफ्तार के साथ चल रहे दोनों वाहनों की आमने-सामने की जोरदार भिड़तं में कार पूरी तरह से बिखर गई। कार में सवार लोग इसके अंदर ही फंसे रह गए। क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। तब तक चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में हरीश के अलावा जैसलमेर निवासी लतीफ खान, रवीन्द्र व भीखे खान शामिल है। इसके अलावा पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है।
मृतकों में जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध नर्तक हरीश भी शामिल है। हरीश दुनियाभर के पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय रहे। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश से डांस सीखने जैसलमेर आते रहे है। डांसर क्वीन हरीश दो-तीन फिल्मों में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही जैसलमेर में शोक की लहर छा गई।