ताले की खोई चाबी बनाने के लिए घर बुलाया, दूसरे कमरे में रखी अलमारी से ले उड़े गहने : एरोड्रम क्षेत्र की घटना
– सिकलीगर चोरी
इंदौर के एरोड्राम थाना क्षेत्र में चाबी सुधारने के नाम से दो युवकों द्वारा दिनदहाड़े महिला को झांसा देकर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है । सिकलीगर दुवारा मौक़ा पा कर अलमारी में रखा सोने चांदी के जेवर सहित हजारों रुपए नगद लेकर फरार हो गए फिलहाल दोनों ही सिकलीगर आसपास के सीसीटीवी में कैद हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है ।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुरा कॉलोनी में दिनदहाड़े दो चाबी बनाने वाले सिकलीगर द्वारा घर में घुसकर ताले की चाबी बनाने को लेकर कई घंटों तक महिला को झांसा देकर घर में ही रुके। पूरी वारदात में जब दोनों ही सीखलीकरो को महिला को बातचीत में लगाकर मौका मिला तो पीछे वाले कमरे में रखी अलमारी तक पहुंचकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित कुछ नगदी लेकर फरार हो गए हैं महिला द्वारा ताले की चाबी बनाने के लिए दोनों युवकों को बुलाया गया था जिसके बाद दोनों युवकों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया है पुलिस द्वारा घटना की जानकारी लगते ही तत्काल आसपास के सीसीटीवी खागाले गए सीसीटीवी में दोनों ही चोर घटना के बाद गली से जाते हुए नजर आ रहे हैं जिसके आधार पर पुलिस ने सिकलीगर की तलाश शुरू कर दी
अशोक पाटीदार, थाना प्रभारी