खुले आम दौड़ती ओवरलोड बसें, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस जल्द चलाए बड़ी मुहिम, कहीं देर ना हो जाए
इंदौर में ट्राफिक पुलिस व आईटीओ की कार्यवाही के बावजूद भी शहर के बस मालिक बसों मैं लगेज ज्यादा मुनाफे के लालच में बस में बैठी सवारी की जान से खेलते हुए नजर आ रहे हैं लाख हिदायत के बावजूद भी देर शाम से ही बड़ी-बड़ी बसें भारी लगेज ले जाती हुई साफ देखी जा सकती है जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने देर शाम कुछ बसों पर चालानी कार्रवाई भी की है।
इंदौर शहर जहा एक और महानगर बनता हुआ नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर बढ़ती आबादी के साथ यातायात में भी लापरवाही सामने आ रही है बस मालिक द्वारा लगेज से मिलने वाले पैसों की लालच में मौत की बसे सड़को पर दौड़ा रहे है बसों में भारी भरकम लगेज भरकर हजारों किलोमीटर दूर तक ले जाया जा रहा है । जिससे आये दिन बड़े हादसे सामने आते है ।वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हंस ट्रेवल्स की कुछ बसों पर कार्रवाई भी देर रात की गई , जिनमें उनको मामूली चालन काटकर हिदायत दी गई है वही अवरलोड बस सड़कों पर आंधगति से दौड़ती हुई नजर आ रही है बसों में हादसे का एक बड़ा कारण आरटीओ का कुंभ कर्ण की दिन में सोना भी है जिसे की बस मालिक अपनी मनमानी करते नजर आते है । हादसे का खामियाजा उन सवारी को भुगतना पड़ता है जो कि हजारों रुपये देकर बस में टिकट लेती है ।