देश भर में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद इंदौर शहर के छावनी स्थित बीजेपी द्वारा जीत की खुशी क्रिकेट स्पर्धा आयोजित कर बनाई गई
देश भर में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद इंदौर शहर के छावनी स्थित बीजेपी द्वारा जीत की खुशी क्रिकेट स्पर्धा आयोजित कर बनाई गई जिसमें शहर की ग्रामीण और शहरीय आठो विधानसभा के पद अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया क्रिकेट मैच में विजेता टीम के लिए पुरस्कार भी रखा गया है मेन ऑफ़ दी सीरीज़ विधान सभा ३ से संदीप पवार रहे।
इंदौर के छावनी स्थित दवा बाजार के मैदान में बीजेपी द्वारा भाजपा को मिली प्रचंड जीत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें बीजेपी के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों की कुल 12 टीमें बनाकर मैच में भाग लिया डे नाइट के जा रहे वाले क्रिकेट मैच में विजेता टीम के लिए ₹100000 वहीं द्वितीय विजेता टीम के लिए ₹51000 का पुरस्कार भी रखा गया है इसी को लेकर देर शाम पूर्व सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन व दो नंबर के विधायक वह लोकसभा चुनाव में शहर के प्रभारी रमेश मेंदोला सहित कई बीजेपी के नेता मैच का आनंद उठाते हुए दिखे वहीं बल्लेबाजी में कई पार्षदों ने मैदान से बोल को बाहर का रास्ता तक दिखा दिया।मुकाबले में फाइनल का ख़िताब विधब सभा २ को मिला जो विवादस्पद रहा।
राजेश सोनकर, पूर्व विधायक