Madhya Pradesh
अशोकनगर डुंगासरा महायज्ञ संपन्न होने के एक दिन बाद -यज्ञशाला में लगी भीषण आग
अशोकनगर डुंगासरा महायज्ञ संपन्न होने के एक दिन बाद
यज्ञशाला में लगी भीषण आग,नई सराय थाना क्षेत्र के दूँगासरा गांव की घटना
– अज्ञात कारणों से लगी आग,
1 दिन पहले ही सम्पन्न हुआ है 1212 कुंडीय महायज्ञ। एक इतिहास लिख दिया हे आज तक रघुवंशी समाज का इतना बड़ा संगम कही देखने को नहीं मिला। श्री श्री १००८ कनकबिहारी महाराज दुवारा पुरे विधिविधान से किया गया यज्ञ जिसकी धार्मिक आस्था देखते ही बनती थी। हर और श्री राम भक्ति में डुबे रघुवंशी परिवार यज्ञ आहुतियों से पवित्र खुशबू ने पुरे गुना जिले को पवित्र कर दिया।
-विशाल क्षेत्र में बनाई गई यज्ञशाला को अचानक ही तेज लपटों ने ले लिया चपेट में,
भीषण दुर्घटना बची,
–
– ईसागढ़ और अशोकनगर की दमकल रवाना,