फ़िल्म नायक की तरह, शहर भर में शिकायत पेटियां, बस एक चिट्ठी नशे के खिलाफ
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। नशे के खिलाफ इंदौर पुलिस ने एक नायाब मुहीम छेड़ दी है, हर चैराहे, नुक्कड़ पे एक शिकायत पेटी जिसमे आप कहीं भी हो रही नशाखोरी की खबर गुमनामी से पुलिस तक पहुंचा सकते है ।
अनिल कपूर की फ़िल्म नायक में भी पूरे प्रदेश में कुछ ऐसी ही शिकायत पेटियां रख दी गयीं थी जिसके अंत मे उन शिकायतों की मदद से पूरे प्रदेश को शिकायत मुक्त कर दिया था, इंदौर के अन्य इलाकों के साथ हीरानगर में हर नुक्कड़, हर छोर पर ऐसी ही शिकायत पेटी लगा दी गयी है और पूरी उम्मीद है कि ये शिकायत पेटियां गली मोहल्लों में पल रहे ज़हर की ख़बर पुलिस तक पंहुचाके इस बीमारी की जड़ो तक कानून के हाथ पंहुचा सकता है।
अब इससे कितनी सफलता मिलेगी ये कहना मुशील है लेकिन अगर नियत सही है तो अंजाम भी माकूल होता है और ‘स्मृति ईरानी’ ने ‘दोबारा’ क्या खूब कहा है कि
‘कौन कहता है आसमा में सुराख़ हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’