इंदौर जेल की डिप्टी सुपरिटेंडेंट की दिल का दौरा पड़ने से देहांत, राउंड लेने के बाद आफिस में ही चक्कर खा कर गिरे
इंदौर की सेन्ट्रल जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट की शुक्रवार सुबह अपने ही ऑफिस में मौत हो गयी.. तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.. सेन्ट्रल जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट मानिकचंद भामोर हर दिन की तरह आज भी नाश्ता कर जेल गए और जेल का राउंड लेने के बाद अपने ऑफिस पहुंचे थे.. यहाँ काम करते वक्त उन्हें अचानक चक्कर आये, जिसके बाद जेल में उन्हें प्राथमिक उपचार किया गया था और वहा से संतरी उन्हें लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया.. परिजनों के मुताबिक वह हाई बीपी के मरीज थे.. वह पिछले 5 साल से यहाँ पदस्थ थे.. उनकी मौत की सूचना जेल से ही एमजी रोड पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है.. उनकी मौत की वजह जानने के लिए उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है..