एस आई की मौत के बाद हंगामा अखिल भारतीय बलाई समाज ने अस्पताल पर दिया धरना अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप।
राजेन्द्र नगर पुलिस पहुची मोके पर हंगमा कर रहे परिजनों को दी समझाइस
पिछले दिनों ड्यूटी से घर जाने के दौरान हादसे में घायल हुए परदेसी पुरा थाने के एसआई की इलाज के दौरान चोइथराम अस्पताल में मौत हो गई इस मामले में सोमवार को परिजनों के साथ ही अखिल भारतीय बलाई समाज द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया और मामले की जांच किए जाने की मांग की। वहो हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया ।
23 मार्च को ड्यूटी से घर जाते समय एएसआई शिवनारायण कोचले हादसे का शिकार हो गए थे इस घटना के बाद पहले उन्हें शेल्बी अस्पताल और फिर चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात उनकी मौत हो गई सोमवार को इस मामले में सुबह परिजनों और अखिल भारतीय दलित समाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार की अगुवाई में मोर्चा खोल दिया दरअसल बलाई समाज का आरोप है कि अच्छे इलाज के नाम पर एसआई कोचले को चोइथराम अस्पताल में में भर्ती कराया गया था लेकिन इसके बाद या डॉक्टर ने इस केस में गंभीरता नहीं दिखाई नतीजन एएसआई की मौत हो गई इसके बाद भले ही समाज में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अस्पताल गेट पर धरना दिया इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन भी पहुंचा जिनसे परमार ने मामले की उचित जांच कराए जाने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है ,हंगमा की सूचना पर राजेन्द्र नगर पुलिस मोके पर पहुची और समझाइस देकर उन्हें वहां से रवाना किया।
– प्रतीक कोचले , मृतक एसआई का लड़का
मनोज परमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बलाई समाज
सुनील शर्मा , थानां प्रभारी , राजेन्द्र नगर , इंदौर