इंदौर भीषण गर्मी में खाद्य विभाग गहरी नींद में। पेप्सी व अन्य प्रोडक्ट खा बच्चे हो रहे बीमार।
इंदौर भीषण गर्मी में खाद्य विभाग गहरी नींद में। पेप्सी व अन्य बच्चो के प्रोडक्ट खा बच्चे हो रहे बीमार। ऐसा ही मामला आज रमेश प्रजापत निवासी लक्षमणपूरा के साथ घटित हुआ। जिंसी स्तिथ सरस्वती नामक दुकान से उन्होंने हीना इंडस्ट्रीज ब्रांड की पेप्सी खरीदी 1 पैकेट,12 pcs जिसे घर जाकर फ्रीज़ में रखा कुछ पेप्सी आज जब बच्चो ओर उनकी माता जी ने खाई तो उन्हें उलटी होना शुरू हो गयी। डॉक्टर को दिखाने पर डॉक्टर ने कुछ गलत खाने की बात कही। जब रमेश जी घर पहुचे ओर उन्होंने बची हुई पेप्सी चेक की तो उसमें उन्हें कचरा नजर आया। इसपर उन्होंने पैकेट पर दिए नंबर पर फ़ोन किया और भारतीय न्यूज़ के पत्रकार के साथ , हीना इंडस्ट्रीज २० हुकुमचंद कॉलोनी पहुचे। फैक्टरी पर कोई बोर्ड नहीं था। अंदर से ताला लगा चैनल गेट पर पर्दा डाला हुआ था। फैक्टरी मालिक को मामला बताया गया। लेकिन फेक्टरी मालिक ने पूरा दोष दुकानदार पर डाल दिया। दुकान पर पहुचने पर दुकानदार का कहना था इसपर 1 महीने की एक्सपायरी लिखी है अभी मनिफेक्टरीग डेट 7 जून है मेरी क्या गलती है।२ दिन पहले का ही मॉल हे इतने में फेक्टरी मालिक भी दुकान पर पहुच गया और अपने प्रोडक्ट को सही बताने लगा। दोनो ही उल्टा ग्राहक रमेश प्रजापत को डराने मानहानि का दावा करने की धौस देने लगे