गुंडे मस्त पुलिस व्यस्त – युवती अभद्रता की शिकायत लेकर अज़ादनगर थाने पहुँची तो उल्टा रकनैतिक दबाव के चलते क्रोस एफआईआर दर्ज की, गुंडे ने फिर धमकाया तो लडकी ने ज़हर खाया
सुरेंद्र सिंह तोमर, सीएसपी
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र मैं रहने वाली युवती का जहर खाने का मामला सामने आया है । युवक्ति को बेसुध अवस्था में परिजन तुरंत अंबा हॉस्पिटल ले गए जहां उसका उपचार जारी है पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित आइडिया बिल्डिंग में रहने वाली नाबालिक युवती ने जहरीली वस्तु खाने का मामला सामने आया है परिजनों ने बताया है कि पिछले दिनों पानी भरने को लेकर कुछ विवाद हुआ था जिसको लेकर पहले पाछे ने घायल युवती के परिजनों पर थाने में मामला दर्ज कराया था जिसको लेकर आज युवक युवती के घर पर अभद्र व्यवहार करने गया जिसको लेकर युवती ने डिप्रेशन में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे गंभीर अवस्था में परिजन तुरंत m.y. हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की है वहीं युवती का इलाज एमवाई में जा रही है।