सेंसेक्स में 216 अंक की गिरावट, निफ़्टी 68 पॉइंट से गिरकर 11850 के नीचे आया
मुम्बई- शेयर बाजार में आज भी गिरावट बनी हुई है। सेंसेक्स 216 अंक से गिरकर 39,541.04 पर आ पंहुचा। निफ़्टी ने 68 अंक से फिसलकर 11,838 का स्तर छू लिया। कहा जा रहा है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेके अनिश्रितता के माहौल की वजह से दुनियाभरो के बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है। और इसी के चलते भारतीय बाजार पर भी इसका असर हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी को 50 में से 33 शेयर गिरे। यस बैंक का शेयर 8.5% लुढ़का। इंडसइंड बैंक में 5.5% नुकसान देखा गया। कि इनफ़ोसिस और टाटा स्टील क्र शेयर 1-1 फ़ीसदी टूट गए। वाही टीसीएस और लार्सन एंड टुर्बो के शेयर में 1-1 फीसदी तेज़ी हुई। एक्सिस बैंक और भारतीय एयरटेल में 0.5-0.5 फीसदी की बढ़त हुई।
बीएसई और एनएसई ने बुधवार को कहा कि जेट एयरवेज के शेयर में 28 जून से फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट में ट्रेंडिंग बंद की जाएगी। इस कारण शेयर में गिरावट आई। बीएसई पर शेयर 93 रूपए और एनएसई पर 90.15 रूपए तक फिसल गया।