CrimeMadhya Pradesh
नई एडवाइजरी भी जांच के घेरे में, शीघ्र हो सकती है कार्यवाही
इंदौर। शहर में हो रही एडवाइजरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में अब सम्बंधित विभागों ने कमर कस ली है, हाल ही में इंदौर पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरेशी ने भी एसआईटी का गठन करा तो दूसरी ओर सेबी ने भी सभी एडवाइजरी पर नज़र रखनी शुरू कर दी।
सूत्रों के मुताबिक अब वो एडवाइजरी जो पिछले दो सालों में रजिस्टर हुई है पर जांच एजेंसियों की पैनी नज़र है, उनके द्वारा किये जाने वाले फर्जीवाड़ों पर लगाम लगाने ले लिए एजेंसी के एजेंट इन कंपनियों से ग्राहकों की तरह जुड़ सकते है जिससे इनकी पूरी कार्यप्रणाली समझी जा सके।
ये बात तो तय है कि अब एडवाइजरी की आड़ में धोकदड़ी करना बहुत महँगा पड़ेगा।