Madhya Pradesh
प्रदेश में गौशाला खोल कर सरकार अपना वादा निभा रही है : शोभा ओझा, मप्र कांग्रेस प्रवक्ता
Video Player
00:00
00:00
शोभा ओझा
इंदौर- मध्यप्रदेश में गौशाला खोले जाने पर कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता शोभा ओझा ने कहा, कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही प्रदेश की जनता से वादा किया था कि हम गौरक्षा के लिए कटिबद्ध है।
मध्यप्रदेश में गायों की दयनीय स्थिति थी, सड़कों पर गाय एक्सीडेंट से मर रही थीं और जनता गाय के सड़क पर बैठने से एक्सीडेंट का शिकार हो रही थी।
गायों को खाने के लिए कुछ नहीं था,प्लास्टिक खाकर गाय मार रहीं थीं जो हालत मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार के चलते थी तो हमने इस बात का वचन दिया था कि हम गायों की रक्षा करेंगे और उसी के तहत एक MOU साइन हुआ है।इसमें एडवांस गौशाला खुलेंगी साथ ही स्थानीय लोगों को रोज़गार मीले साथ ही उसका यूरिन और गोबर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।