प्रेसर हॉर्न बजाने वाली बसों पर कार्यवाही, आवाज़ सुन चौंक जाते थे लोग, होते हैं हादसे
काजिम हुसैन रजवी , एसआई यातायात पूर्व, इंदौर
इंदौर में निजी यात्रि बस संचालक अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से एक दूसरे की बसों को पीछा करने के लिए प्रेशर हॉर्न का उपयोग करते है वही यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर बसों की छत पर ओवर लोडिंग माल भर लेते हैं… प्रेशर हॉर्न होने की वजह से रोड पर चल रहा है आम व्यक्ति आय दिन हादसों का शिकार होते हुए नजर आते हैं ,इसी कड़ी में पूर्व यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार शाम को ऐसी कई बसों पर कार्रवाई की गई।
जी हां बस संचालक मुनाफे को लेकर आए दिन बस में सवार यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आते हैं पहले भी कई हादसे सामने आ चुके हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है उसके बावजूद भी बस संचालक ना तो बसों की छतों पर ओवर लोडिंग माल से चूकते हैं और ना ही रोड पर बसों को अंधाधुंध तरीके से दौड़ाने में, ऐसे के तहत पूर्वी क्षेत्र में यातायात पुलिस के द्वारा कई बसों पर कार्रवाई की गई जिनमें प्रेशर हॉर्न सहित अन्य कमियों को लेकर चालानी कार्रवाई की गई है बस संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं । बसों में प्रेशर हॉर्न पाए गए हैं जिससे कि कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दे सकती है जिससे रोड पर चलने वाला आमजन हादसे का शिकार होने का अंदेशा बना रहता है इसी को देखते हुए प्रेशर हॉर्न को हटाने ने कार्रवाई कर उन्हें निकाला गया है । पहले भी बसों पर कई बार कार्रवाई हो चुकी उसके बाद भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं देखना यह होगा कि क्या यह तीन हजार के चालानी कार्रवाई से बड़े हादसों को रोकने में कितनी कारगर सिद्ध होती है।फिलहल ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई कितनी कारगर सिद्ध होती है यह देखने लायक रहेगी।