National News
निफ़्टी 110 पॉइंट चढ़कर 11800 के ऊपर पंहुचा, सेंसेक्स में 389 अंक की बढ़त
शेयर बाजार में आज ज़ोरदार बढ़त हुई। दूसरे एशियाई बाजारों में बढ़त से भारतीय बाजार के सेंटीमेंट में भी सुधार हुआ। निफ़्टी में 110 पॉइंट्स की तेज़ी दर्ज हुई। सेंसेक्स 389 अंक के साथ 39,435 तक पंहुच गया। सेंसेक्स के 30 में से 29 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेज़ी बढत की गयी। टाटा स्टील के शेयरों में 4% उछाल आया। वही टाटा मोटर्स और कोटक बैंक 2-2 फीसदी बढे। एक्सिस बैंक वेदांता, लार्सन एंड टुर्बो के शेयर्स में 1.5-1.5 फीसदी की तेज़ी आयी। दूसरी ओर विप्रो के शेयर्स में 1.5% की गिरावट दर्ज हुई। जेट एयरवेज का शेयर 25% लुड़क गया। मंगलवार को 40% नुक्सान में रहा। डॉ रेड्डी हीरो मोटोकॉर्प बीपीसीएल आईओसी 0.5-1 फीसदी तक नुकसान में रहा।