15वीं बटालियन के योग दिवस कार्यक्रम में मंत्री जीतू पटवारी ने भी लिया हिस्सा : इंदौर के टीपीसी ग्राउंड में हुआ कार्यक्रम
जीतू पटवारी , शिक्षा एवं खेल मंत्री ,मध्यप्रदेश सरकार , इंदौर
इंदौर – विश्व योग दिवस में जहा विश्व भर में सेहत के लिए योग के आयोजन हो रहे है ,इसी कड़ी में इंदौर के 15 वी बटालियन एपीटीसी ग्राउंड पर भी योग का कार्यक्रम रखा गया , इस कार्यक्रम में भाग लेंने के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी पहुचे और उन्होंने भी योग किया , वही 15 बटालियन एपीटीसी ग्राउड में योग दिवस के मौके पर कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया , वही योग स्वस्थ्य के लिए काफी फायदे मन्द है। वही एक एक योग किर्या करने से शरीर को किस तरह से फायदा मिलता है यह भी बताया गया , वही कार्यकम में भाग लेने पहुचे शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। वही शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा जिस तरह से बच्चो के लिए शिक्षा और खेल जरूरी उसी तरह से योग भी जरूरी है अतः मेरा प्रयास रहेगा कि मे योग को भी खेल के रूप में शामिल करु और उसका प्रचार प्रसार करवाऊ। वही उन्होंने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं एवम बधाई दी।