ससुर दामाद दिनों चोर, ताले तोड़ के लाखों का माल करते थे चोरी : इंदौर क्राइम ब्रांच ने खरगोन से दबोचा
इंदौर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर में घटित नकबजनी एवं चोरी की वारदातों के आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ करने तथा वारदातों में चोरी गसे माल मश्रूका को बरामद करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा), इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह मार्गदर्शन में क्राईम ब्राँच इंदौर की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तिलकनगर क्षेत्र मे नकबजनी एवं चोरी की वारदातों के सीसीटीवी फुटेज का विशलेषण करने पर फुटेज मे आये हुलिये के समान कुछ लोग खरगौन भीकनगांव क्षेत्र में रह रहें हैं जो नकवजनी व चोरी की घटनाओ मे लिप्त रहते हैं। सूचना की तस्दीक करते क्राईम ब्राँच की टीम ने भीकनगांव खरगौन व उसके आसपास के क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखते हुये फुटेज में आये हुलिये के समान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम मुकेश पिता रामलाल जैन उम्र 56 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी भीकनगांव खरगौन का होना बताया।
आरोपी से पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में उसने आने साथी अजय उर्फ मोटा के साथ मिलकर तिलकनगर थाना क्षेत्र इंदौर के आशीष नगर कालोनी इंदौर में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार की एवं पूर्व में भी इंदौर जिले के कई थाना क्षेत्रों जैसे थाना पलासिया, थाना तेजाजीनगर, थाना कनाड़िया आदि क्षेत्रों मे नकबजनी की घटनायें करना स्वीकार की। आरोपी मुकेश पिता रामलाल जैन उम्र 56 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी भीकनगांव खरगौन ने बताया कि वह गन्ने की चरखी चलाने का काम भीकनगांव में करता है। उसकी दो पत्नियां है दोनों पत्नि से दो दो बच्चे है।
आरोपी मुकेश पिता रामलाल ने अपनी पहली पत्नि की बड़ी बेटी हिना की शादी अजय उर्फ मोटा निवासी बङी ग्वालटोली इंदौर से करीब 10 साल पहले की थी। अजय बङी ग्वालटोली में चाय की दुकान चलाता था जहां पर अजय से उसकी जान पहचान हुई थी जिसके बाद उसने अजय से अपनी लङकी की शादी कर दी थी। शादी के बाद अजय के घर आरोपी मुकेश का आना जाना होता रहता था। आरोपी मुकेश ने वर्ष 2008 में ही अजय के साथ मिलकर तिलकनगर मे चोरी की थी जिसमें तत्समय आरोपी मुकेश और अजय थाना पलासिया में चोरी के केस मे बंद हुऐ थे। वर्ष 2018 उसने अजय के साथ बंगाली चौराहे के पास तिलकनगर में सूने घरों में दिन में ताला लगा हुआ देख लिया था और रात के समय उसने अजय के साथ जाकर तिलकनगर क्षेत्र में करीब 2 बजे रात को घर का ताला तोङकर चोरी की थी जिसमे उन लोगों ने 300 ग्राम सोना, नगद 80000/- रूपये (अस्सी हजार), व अन्य सामान चुरा लिया था।उपरोक्त वारदात के बाद आरेापी मुकेश भीकनगांव वापस चला गया था जहां अजय भी सपरिवार साथ जाकर किराये का मकान लेकर भीकनगांव मे रहने लगा था।
आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल बोरासी उम्र 35 साल निवासी म.नं.104 बङी ग्वाल टोली तिलकनगर इंदौर, हाल भोला चौक भीकनगांव खरगौन भी इसी चोरी के अपराध में पूर्व में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पकङा जा चुका है। अन्य आरोपी मुकेश जैन वर्तमान में उपरोक्त प्रकरण में फरार चल रहा था जिसे पतासाजी कर धरदबोचा। उपरोक्त आरोपीगण रिशते में ससुर दामाद थे जोकि ज्यादातर चोरी व नकवजनी की घटनाओ को घटित करने के पूर्व दिन में रैकी कर ताले लगे हुये मकानों को टारगेट करते थे।
आरोपी मुकेश जैन को थाना तिलकनगर के अप. क्रं. 237/18 धारा 457, 380 भादवि मे फरार होने पर क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तिलकनगर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से इंदौर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र मे घटित नकवजनी एवं चोरियो के वारे मे विस्तृत पुछताछ की जा रही है ।