6 जुआरी पकड़े, कियाए के मकान में खेल रहे थे, सभी व्यापारी
इन्दौर-दिनांक 21 जून 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा बड़े स्तर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्रीन पार्क कालोनी चंदननगर मे किराये के मकान में रुपये पैसों का दाव लगा कर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना चंदननगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर दविश दी तो कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरेापियों से नाम पता पूछने पर उनहेंनें अपना नाम (1) नईम खान पिता अफजल खान उम्र 55 साल निवासी 138 विजय पैलेस इन्दौर (2) अब्दुल गफ्फार पिता अब्दुल मजीद उम्र 53 साल निवासी 135 गली नम्बर 3 मिश्री वाला रोड इन्दौर (3) परवेज पिता गफ्फार खान उम्र 35 साल निवासी 4 गीतानगर इन्दौर (4) स्माईल पिता अब्दुल गफ्फार खान उम्र 37 साल नि. 12 रानी पैलैस इन्दौर (5) मो0 फारुख पिता मो0 इसाक उम्र 30 साल नि. गली नं 3 मकान नं 136 चंदननगर इन्दौर (6) मो0 अयुब पिता मो0 यूसुफ उम्र 40 साल नि. 109 ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर का होना बताये।
आरोपीगणों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 52 हजार रुपये नगदी एवं 05 मोबाईल तथा 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये। बाद कार्यवाही करते हुये आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा थाना चंदननगर मे अपराध क्रमाँक 642/19 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया है।
आरोपी अयुब ने लुआ संचालित कराता था जोकि सरगना होकर किराये के मकान में रहता है तथा वहीं पर जुआ चलाता था तथा स्वयं भी खेलता था। आरोपी अयूब पूर्व मे भी कई बार जुए के अपराध मे बंद हो चुका है।
आरोपी नईम की ट्रांसपोर्ट नगर मे गैरेज चलाता है। आरोपी अब्दुल गफ्फार मिस्त्री है जोकि मकान मे सेंटिंग सरीये लगाने का काम करता है। आरोपी परवेज की अलमारी की दुकान है वह सिरपुर मे दुकान चलाता है। आरोपी इस्माईल एवं मोहमम्द फारुख चंदननगर क्षेत्र मे मकान खरीदने बेचने का काम करते हैं। आरोपीगणों ने पूछताछ पर बताया कि वह करीब 2 महीने से एक दिन छोडकर एक दिन जुआ खेलने बैठते थे।