Madhya Pradesh
वन नेशन वन इलेक्शन के लिए संविधान में संधोधन ज़रूरी : इंदौर में बोले दिग्विजयसिंह
दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने वन नेशन, वन इलेक्शन को एक सिरे से नकार दिया है। इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि मौजूदा संविधान के तहत जब तक केंद्र को राज्य सरकारों को भंग करने का अधिकार है तब तक ये संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब संविधान में संशोधन हो। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में वन नेशन वन इलेक्शन सिस्टम के कॉन्सेप्ट पर जोर दे रहे हैं इसी मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
वहीं वहीं कमलनाथ मंत्रिमंडल में सीएम कमलनाथ और मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान को लेकर उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चैहान को निशाने पर लिया और शिवराज सिंह को खुद का ख्याल रखने की नसीहत भी दे दी।