इंदौर से बीआरटीएस हटाने की अफवाहें सरासर गलत : जयवर्धनसिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री
जयवर्धन सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री
इंदौर में करीब 250 करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए बीआरटीएस को हटाने की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया है। दरअसल प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने यह बात साफ कर दी है कि इंदौर के बीआरटीएस को हटाया नहीं जाएगा। इंदौर पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि इंदौर बीआरटीएस पर रोजाना 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। साथ ही भोपाल और इंदौर बीआरटीएस की परिस्थितियां अलग अलग हैं। मंत्री जयवर्धन सिंह ने यह भी कहा कि भोपाल का बीआरटीएस पूरी तरह से फेल है।
वहीं कमलनाथ मंत्रिमंडल में सीएम कमलनाथ और मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान को मंत्री जयवर्धन सिंह ने महज़ अफवाह बताया। उन्होंने इस मामले में बीजेपी को भी निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी सबसे बड़ा सर्कस है जहां गुटबाजी लगातार हावी होती जा रही है। मंत्री जयवर्धन सिंह यह भी बोले कि कांग्रेस सरकार में सारे मंत्री और विधायक एक साथ हैैं और हमारे नेता सिर्फ कमलनाथ हैं।