Madhya Pradesh
इंदौर में प्रदेश मुख्यमंत्री की ‘अर्थी’ पुलिस ने छीनी, छात्र और पुलिस आमने सामने
राधे जाट (छात्र)
इंदौर में कृषि कॉलेज के छात्र और पुलिस आमने सामने हो गए, छात्र मुंडन करवाकर कमलनाथ सरकार की अर्थी निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने अर्थी छीन ली और दोनों आमने सामने हो गए।
इस धक्का मुक्की में कुछ पुलिस कर्मी और कुछ छात्रों को खरोंच आई। इससे नाराज छात्र प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर निकले और बीच सड़क पर बैठ गए जससे लंबा जाम लगा गया और सैंकड़ो वाहन कतार में खड़े हो गए।
छात्रों की मांग है कि मध्यप्रदेश सरकार कृषि के क्षेत्र में निजीकरण बंद करे।
कृषि विभाग में जो खाली पड़ी 5000 वैकेंसी को भरा जाए, स्वाइल टेस्टिंग लेबोरेटरी का निजीकरण बंद किया जाए और उद्यानिकी विद्यालय को कृषि संकाय के समकक्ष माना जाए।
छात्र ने बताया कि वो इस मामले में कृषि मंत्री सचिन यादव से भी मिल चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।