बीकानेर – डूंंगर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के तहत दस्तावेज सत्यापन नहीं किए जाने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन ,कॉलेज के मैन गेट पर लगाया ताला, पुलिस जाब्ता तैनात
बीकानेर- संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय डूंगर में प्रवेश प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं के सामने आ रही दिक्कतों को लेकर आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और कॉलेज के मैन गेट पर ताला लगाकर छात्र-छात्राओं की मांंगोंं को पूरा करने की मांग की जा रही है। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर व्यास कॉलोनी पुलिस भी मौजूद है।
कूकणा ने बताया कि इन दिनों कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण कॉलेज प्रशासन द्वारा सत्यापन नहीं किया जा रहा है, ऐसे में छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से आग्रह किया जा चुका है कि तत्काल रूप से आवेदन किए गए जाति-प्रमाण पत्र को जारी किया जाए या इकरारनामा लें। इस पर कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान आज दिनांक तक नहीं किया गया। ऐसे में मजबूरन हम इस कदम को उठाने में मजबूर हुए है।