इंदौर में बड़ा हादसा : शहर को तेज़ाब से नहलाता रहा टैंकर, धुंए से हुए कोहरे में ट्रक से भिड़ी 3 कारें , 8 लोग गंभीर घायल, कई झुलसे
बाईट- स्वराज डाबी, जाँच अधिकारी
इंदौर में एसिड से भरे टेंकर का वोल्व खिलने की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया, टेंकर से सड़क पर एसिड रिसाव होने की वजह से सड़क पर उठे धुए की वजह से ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
2 कार आपसे में भीड़ गयी.. वही ट्रक ने 2 बाइक भी कुचल दी,घटना में 8 लोग घायल हुए है, जिनमे 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है,मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड स्थित लवकुश चौराहे का है,रविवार शाम हुई बारिश के दौरान लवकुश चौराहे से एसिड से भरा एक टेंकर क्रॉस हो रहा था तभी टेंकर का वोल्व खुल गया और सड़क पर एडिस बहना शुरू हो गया।
एसिड बहने की वजह से सड़क पर तेज धुँआ उठा और उसकी वजह से सुपर कॉरिडोर की ओर से आ रहे ट्रक चालक को कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया और उसने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी.,टक्कर की वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमे बैठे 5 लोग उसमे ही फंस गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगो और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया इसी दौरान ट्रक के पीछे भी 2 कार आपस में भीड़ गयी, जिसमे बैठे 6 लोगो में से 4 घायल हो गए।
सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल पहंचाया गया,वही सड़क से एसिड साफ़ करने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गयी, बड़ी बात यह है कि हादसे के बाद टेंकर चालाक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस ने आगे टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फूटेज की मदद से कर ली है, फिलहाल टेंकर और चालक दोनों पुलिस की हिरासत से दूर है।