rajsthan
बीकानेर-शिक्षक भर्ती-2018 लेवल-2 की तीसरी वरीयता सूची जारी करवाने के लिए धरना लगातार आज 16वें दिन भी जारी है।
बीकानेर – धरने पर आज दो अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई। जिनमें एक अभ्यर्थी की स्थिति गंभीर होने होने के कारण एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल उपचार चल रहा है।
वहीं धरना पर बैठै अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि धरना स्थल पर कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगडऩे के बावजूद प्रशासन व निदेशालय के अधिकारियों द्वारा कोई सूध नहीं ली गई। रीट संघर्ष समिति ने आज सहायक निदेशक अरविंद व्यास को नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंप और प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांगे जल्द पुरी नहीं करने पर सैकड़ों अभ्यर्थियों द्वार इस भीषण गर्मी में मजबूरन अपनी मांगों को मनवाने के लिए सामुहिक रूप से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के अंतिम पद तक को भरने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।