तेज़ रफ़्तार बस पलटी, 10 घायल जबकि 3 की मौत, देवास से इंदौर आ रही थी
इंदौर-मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला सामने आया उदयनगर से इंदौर के लिए निकली यात्री बस बगल के वहा अनियंत्रित हो गई और उसमें सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए जब तीन लोग की मौत हो गई , वही कई घायलों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भी रेफर किया गया जहाँ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट उनका हाल जाने के लिए पहुचे।
घटना शाम की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि एक यात्री बस देवास जिले के उदयपुर से इंदौर के लिए निकली लेकिन बागली के वहा अनियंत्रित हो गई और पलट गई पलटने के कारण उसमे सवार की यात्री घायल हो गई बताया जा रहा है बस में तकरीबन 50 से अधिक यात्री सवार थे जिसमे से दस यात्रियों को गम्भीर चोट लगी और उन्हें इलाज के इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पहुचाया गया वही कुछ घायलों को निजी हॉस्पिटल में भी भर्ती किया गया है वही घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई। इसी के साथ बताया जा रहा है कि यात्री बस को चलाने वाले ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसके कारण वह बस को काफी तेज चला रहा था और बस को काफी तेज रफ्तार में चलाने के कारण ही यह हादसा हुआ,वही जिस बस से हादसा हुआ वह ठाकुर ट्रेवल्स की बताई जा रही है और उसका परमिट भी नही था वही घायलों को ग्रामीणों ने बस मेसे निकाल कर इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भेजा ।
पूजा ,घायल
अमर सिंह वास्कले, प्रत्यक्षदर्शि
घायलों को लाने की सूचना जब एमवाय हॉस्पिटल प्रबन्धक को लगी तो एमवाय हॉस्पिटल प्रवन्धक ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी पुरानी ओपीडी में घायलों के लिए एमवाय अधीक्षक ने व्यवस्था की ओर इन्हें तुरन्त इलाज करने के लिए डॉक्टरो की एक टीम भी गठित की , वही जिस कमरे में घायलों को रखा वहां पर कूलर सहित तमाम व्वयस्था अधीक्षक ने की।वही जो भी घायल इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल आ रहा था उसे तुरंत इलाज दिया जा रहा था।
पीएस ठाकुर ,एमवाय अधीक्षक
हादसे की सूचना जब मंत्री तुलसी सिलावट को लगी तो वह भी एमवाय हॉस्पिटल पहुँचे और घायलों को देखा साथ ही एमवाय अधीक्षक को निर्देश दिए कि घायलों को तत्काल सही उपचार दिया जाए वही एमवाय की व्यवस्थाओं का भी जयजा लिया वही घायलों को पूरी मदद का आश्वशन भी दिया वही आर्थिक मदद पर स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि मुख्यमंत्री से बातचीत कर जल्द ही घायलों को आर्थिक मदद भी दिलवाई जाएगी। फिलहल स्वास्थय मंत्री ने हादसे को दुखद बताया।
तुलसी सिलावट , स्वास्थय मंत्री ,मध्यप्रदेश सरकार
प्रदेश मे लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे है जब यह बस संचालक अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में कम लोड वाली बस में भी अधिक सवारी बैठा लेते है वही बिना परमिट किसी भी रुट पर बस लेकर निकल जाते है फिलहल हादसा होने के बाद जिम्मेदार करवाई का दिखावा करेंगे और एक दो कार्रवाई कर मामले की इति श्री कर देंगे।