Madhya Pradesh
हवाई फायर को एयर गन से करना बता रहा आकाश विजयवर्गीय का समर्थक जबकि वीडियो में 12 बोर शॉटगन साफ दिखाई दे रही है
सुधीर क्षेत्रीय , थाना प्रभारी , थाना सयोगितागंज, इंदौर
इंदौर – आकाश विजयवर्गीय की रिहाई की खुशी में उनके एक समर्थक ने फायर कर खुशी का इजहार किया था जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ उस वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही फायर करने पर पुलिस ने 336 आईपीसी की धारा में अपराध पँजिबन्ध किया गया है वही पुलिस की कार्यप्रणाली पर उस समय प्रश्न खड़े हो रहे कि थाने से कुछ ही दूरी पर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है वही फायर करने वाले बेखोफ दिन में मीडिया से बात कर अपना पक्ष भी रखकर गया है लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है फिलहल पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी को ढूढने का कह रही है।