सट्टे में चढ़ा उधार चुकाने के लिए किया अपहरण, सोशल मीडिया से मिला सुराग तो घेराबंदी कर पकड़ा : इंदौर की लसूड़िया पुलिस के कार्यवाही
हरिश मोटवानी सीएसपी इंदौर
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में क्रिकेट का कर्ज चुकाने के लिए युवक का अपहरण करने वाले दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार 50 लाख रुपए की की थी फिरौती की मांग सोशल मीडिया पर चली खबर और पुलिस की मुस्तैदी के बाद अपहरणकर्ता दिनभर युवक शहर में घुमाने के बाद युवक शाम को छोड़कर हुए थे फरार।
मामला एक माह पहले लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाक कालोनी के पास से चंदन रघुवंशी नामक युवक का अज्ञात व्यक्तियों ने कार में अपहरण कर लिया था जिसे दिन भर काम में घुमाते रहे और डरा चमकाते रहे शाम को जब यह खबर सोशल मीडिया और पुलिस तक पहुंची तो घबराकर अपना करताना के पास चंदन को छोड़कर फरार हो गए थे मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी घटना के 20 दिन बाद चंदन के पास ₹50 लाख की फिरौती मांग की गई पुलिस ने नंबर के आधार पर जब तलाश की गई मालवा मिल में रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति का निकला लगातार पुलिस कॉल ट्रेस कर रही थी इस दौरान पता चला कि कोई उदय नामक युवक इस नंबर का उपयोग कर रहा है तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर उदय और को हिरासत में लिया पूछताछ करने पर उदय ने अपने एक साथी का रवि का नाम बताया पूछताछ करने पर पता चला कि क्रिकेट का कर्जा होने के चलते घटना को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।