खजराना पार्षद के बेटे ने पानी की लाइन डालने को लेकर रहवासी से मारपीट की, विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष आमने सामने
शाहनवाज। घायल
जमीर। रहवासी
पीएस ठाकुर। थाना प्रभारी
इंदौर के खजराना क्षेत्र के कांग्रेस के पार्षद पति और उनके बेटे के साथ आज क्षेत्र के ही रहवसियो ने पानी की लाइन डलने के दौरान पर्षद पति और रहवासी जमीर का विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा की जमीर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पार्षद रुबीना खान के बेटे के साथ जमकर मारपीट कर दी जिससे कि पार्षद के बेटे शहनवाज के चेहरे पर चोट आई है तो वही दूसरे पक्ष ने पार्षद पति इकबाल खान और उसके बेटे और मारपीट करने के आरोप लगाए है।
खजराना क्षेत्र की कांग्रेस की पार्षद रुबीना खान के पति और बेटा क्षेत्र में विकाश कार्य के तहद आज इकबाल कालोनी में पानी की लाइन को लेकर खुदाई की जा रही थी उसी दौरान रहवासी जमीर ने अपने घर के पास बोरिंग को लेकर खुदाई करने का विरोध किया इस बात को लेकर मोके पर मौजूद पार्षद के बेटे शहनवाज ओर रहवासी जमीर के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की दोनो पक्षो में मारपीट हो गई वही रहवासी जमीर ने पार्षद के पति और उनके बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
वही जमीर ओर उसके साथियों द्वारा पार्षद के बेटे के साथ भी मारपीट की गई जिससे कि उसकी आंख के पास घम्भीर चोट आई है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।