गुजरात के यात्रियों का सामान बस से चोरी, रिपोर्ट लिखवाने एक थाने से दूसरे थाने भटकते रहे पीड़ित
इंदौर – कहते है अतिथि भगवान के समान होता है लेकिन इंदौर की पुलिस ने अतिथियों को जमकर परेशान किया , गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर आई , लेकिन जिस बस से यात्री इंदौर तक पहुचे उस बस में बैठे यात्रियों का समान चोरी हो गया जिसके बाद यात्री शिकायत के लिए दो थानों के बीच परेशान होते रहे।
इंदौर के बाणगंगा थाने के बाहर खड़े यह लोग अहमदाबाद के है और यह अहमदबाद से चलने वाली महासमन बस से यात्रा करते हुए इंदौर पहुचे , लेकिन जब वह इंदौर के रॉयल्स ट्रेवल्स के स्टॉप पर पहुचे तो उनका सामान गयाब था जिसकी शिकायत पहले उन्होंने बस कंडक्टर और ड्राइवर को की लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नही हुई तो वह थाने पर शिकायत दर्ज करवाने पहुचे , लेकिन वह आजद नगर थाने पर शिकायत दर्ज करवाने पहुचे तो आजाद नगर थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को टरकाते हुए बाणगंगा थाने भेज दिया ,जब वह बाणगंगा थाने पहुचे तो उनसे आवेदन लेकर उन्हें रवाना कर दिया ।वही बताया जा रहा है कि बस में बैठे पांच से सात यात्रियों का सामना गायब था वही बस ड्राइवर का कहना था कि यात्रियों के सामना का उसे भी नही मालूम।वही इंदौर पुलिस लगातार यात्रियों को इस थाने से उस थाने भेजने में लगी हुई है लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नही कर रही है।
इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस कर्मियों को हर बार नसीहत देते है कि थाने पर आने वाले फरियादी की सुनवाई की जाए लेकिन आजाद नगर थाने के पुलिस कर्मियों ने बगैर सुनवाई करते ही उन्हें बाणगंगा थाने रवाना कर दिया ।वही इस पूरे मामले पर थाने पर तैनात पुलिस कर्मी भी कुछ भी नही बोलने से बच रहे है।