Madhya Pradesh
बरसात से लबालब होने लगे इंदौर के तालाब, यशवंत सागर और बिलावली में करीब एक फ़ीट जल स्तर बढ़ा
बलराम वर्मा, जल विभाग अधिकारी
इंदौर – आने वाले दिनों में यदि बारिश की स्थिति अच्छी रही तो शहर व आसपास के तालाबों का जलस्तर बढ़ जाएगा, इंदौर नगर निगम जल विभाग के अधिकारी बलराम वर्मा ने मीडिया के सामने यह बात कही।
जल विभाग प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया कि बीते समय इंदौर के प्रमुख यशवंत सागर तालाब में 9 फीट 2 इंच पानी रह गया था, किन्तु वर्तमान समय में करीब 10 फीट से ऊपर पानी हो गया है। वहीं वर्मा के मुताबिक बिलावली तालाब के पानी का लेवल भी कुछ बड़ा है इस तरह यदि आने वाले समय में भी इसी तरह बारिश हुई तो निश्चित तौर पर इंदौर शहर में पीने की पानी की समस्या से निजात मिलेगी।