शहर में बांग्लादेशी लुटेरों का कहर, पुलिस को वायरल करने पड़ रहे उनके सीसीटीवी फुटेज और तौर तरीकों से सम्बंधित जानकारी
बाग्लादेशी लुटेरों को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के माध्यम से इंदौर पुलिस बायपास की कालोनी में रहने वाले रहवासियो और होटल और पब संचालको को सतर्क भी करना चाहती है क्योकि विगत कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार बाग्लादेशी लुटेरे वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है उन्ही घटनाओ को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सतकर्ता का आवाहन इंदौर की जनता से किया है।
कटनी और सागर में हुई घटना को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है वही एडवाइजरी के साथ एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल किया है साथ ही इंदौर पुलिस ने बाग्लादेशी लुटेरे से सम्बंधित उनकी कद औए भाषा को लेकर भो दिशा निर्देश जारी किए है वही इंदौर पुलिस ने होटल और लाज संचालको के साथ ही किराए पर मकान लेने आने वाले उत्तरप्रदेशी ,बिहारी और बाग्लादेशी के फोटो के साथ ही आइडेंटी की जांच करने के साथ पुलिस को भी सूचना देने का आव्हान किया है क्योकि विगत के कई महीनों में बाग्लादेशी लुटरे के द्वारा प्रदेश के जिले में लूट और अन्य वारदातो को अंजाम दिया गया है अतः उन्ही घटनाओ को देखते हुए इस तरह की एडवायजरी जारी कर पुलिस घटनाओ पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है।