जॉइन करने वाली थी एडवाइजरी, पुलिस की रेड ने बचा लिया लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट और ब्लेंक चेक अभी भी कंपनी के कब्जे में, एएसपी के पास पहुंची युवती
तनिशा परदेशी , पीड़ित / शेलेन्द्र सिंह चौहान , एडिशनल एसपी एवम एसआईटी प्रमुख , इंदौर
इंदौर पुलिस ने जम्मू काश्मीर में पदस्थ जवान की शिकायत पर विजय नगर थाना क्षेत्र की ट्रेंड इंडिया एडवाइजरी फर्म पर कार्रवाई की थी कार्रवाई के बाद वहां पर कई तरह की अनियमितता मिली थी इसके तहत कार्रवाई करते हुए बिस से अधिक कर्ता धर्ताओं पर पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें गिफ्तार किया था करवाई के बाद से लगातार ट्रेंड इंडिया कम्पनी के बारे में अधिकारियों को शिकायत मिल रही है ऐसी ही एक शिकायत एडिशनल एसपी शेलेन्द्र सिंह चौहान के पास पहुची युवती ,युवती का कहना है कि छापे से पहले उसका प्लेसमेंट ट्रेंड इंडिया कम्पनी में सेल्स एडवाइजर के रूप में हुआ था और वह जॉइन भी करने वाली थी लेकिन जवाईनिग से पहले ही कार्रवाई हो गई ,वही युवती का कहना है कि उसके ओरिजनल मार्क शीट कम्पनी के संचालको के पास ही है वही जोइनिग से पहले कम्पनी के कर्ताधर्ताओं ने उसे ब्लेक चेक भी लिए थे वही कई तरह की टर्म्स एन्ड कंडीशन भी बताई थी फिलहल पुलिस के पास शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब कम्पनी में काम करने वाले युवक और युवतियों के बारे में जांच करने की बात कह रही है। कि उन्होंने कम्पनी में किस तरह से जॉइन की ,वही युवित का कहना है कि छापे के बाद से लगातार वह मार्कशीट के लिए कम्पनी के कर्ताधर्ताओ को फोन कर रही है लेकिन सभी के फोन बंद है। फिलहल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।