जल शक्ति अभियान के तहत किया पौधारोपण, जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने लगाए पौधे
जैसलमेर, 11 जुलाई। जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी में बासनपीर दक्षिण से एन.एच.62 पर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में सघन वृक्षारोपण किया जाकर उसकी शुरूआत की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बरगद, तथा श्रीमती अंजना मेघवाल जिला प्रमुख ने नीम का पौधा लगाकर जल शक्ति अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं वर्षाती जल का संरक्षण एवं संग्रहण करने का संदेष दिया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाए वहीं उनकी पूरी सार संभाल करें।
पौधारोपण कार्यक्रम के तहत प्रधान पंचायत समिति सम श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह भाटी द्वारा नीम, उप वन संरक्षक आषुतोष ओझा द्वारा नीम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेर ओमप्रकाष द्वारा बरगद का पौधा रोपित किया गया। सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता ने बताया कि नेषनल हाईवे सडक के किनारे कुल 4 हजार 8 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए जायेंगे।
इस कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच, जनप्रतिनिधी के साथ लगभग 200 ग्रामीणों व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। देष में घटते जल स्तर के उपाय के लिए जल संरक्षण के उद्वेष्य से चलाये जा रहे इस अभियान में जन जागृति के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।