चोइथराम मंडी में अतिक्रमण तोड़ने गयी निगम की टीम पर पथराव, आगज़नी , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में गुरुवार को नगर निगम ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुवे कई दुकाने हटाई गई। भारी पुलिस बल के साये में निगम के बुलडोजर ने अवैध निर्माण तोड़े। वही सभी व्यवसायी इस मुहिम के विरोध में सड़कों पर उतर आए जहा पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इंदौर नगर निगम शहर में अतिक्रमण मुहिम चला रही है जिसमें निरंतर अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाही हो रही है इसी कड़ी में गुरुवार को निगम के बुलडोजर ने इंदौर की बड़ी सब्जी मंडी के देवी अहिल्याबाई होलकर सब्जी मंडी में बनी कई अवैध दुकानों व निर्माणों पर कार्रवाई की।
इस दौरान कई व्यापारियों ने जहां से अच्छा से अतिक्रमण हटाया वही दूसरी ओर कई दुकानदारों ने निगम की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा ,राजेंद्र नगर , द्वारकापुरी व रावजी बाजार पुलिस थाने से निगम ने इस मुहिम के लिए बल बुलवाया, अतिक्रमण तोड़ने की मुहिम के दौरान एक नंबर गेट पर बनी ओमप्रकाश भेरूलाल पारडीवाला के अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान लोगों ने हंगामा कर दिया । हंगामा इतना बड़ा की पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । वही छोटीमोटी आगजनी की घटना भी हुई।