Madhya Pradesh
इंदौर कोर्ट में लोक अदालत का शुभारंभ, 29 हज़ार से अधिक मामलों पर सुनवाई संभव
इंदौर जिला कोर्ट में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है इस लोक अदालत में 29 हजार से अधिक प्रकरणों पर सुनवाई होगी वही लोक अदालत में थानों से सम्बंधित विधुत विभाग से सम्बंधित और जल विभाग से सम्बंधित केसों की सुनवाई होगी वही लोक अदालत में विधुत विभाग और जलकर विभाग से सम्बंधित केसों में फरियाद को कोर्ट के द्वारा विशेष छूट दी जाती है वही लोक अदातल शाम तक चलेगी और कोशिश रहती है। सभी उपभोक्ता के केसों को सुन कर उसके निराकारण करवाया जाए ।