Madhya Pradesh
कैलाश विजयवर्गीय को एमपी में नहीं आने देना चाहते भाजपा नेता
इंदौर – केबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा का बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना
कहा, विजयवर्गीय को mp में नहीं आने देना चाहते भाजपा के नेता।
शिवराज नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव सुखी हैं कैलाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश में लाकर बवाल नहीं खड़ा करना चाहते तीनों नेता।
सज्जन वर्मा बोले पेंशन घोटाले के साथ ही खुलेगी डम्पर घोटाले की फ़ाइल
विजयवर्गीय पर ली चुटकी कहा बल्लेबाजी के बाद हॉकीबाज़ी करेंगे ।
सज्जन वर्मा ने नरोत्तम मिश्र और गोपाल भार्गव पर किया पलटवार
कहा पांच साल चलेगी हमारी सरकार।