लव जिहाद जैसे मामले पर हुआ मल्हारगंज थाने का घेराव : घर्म विशेष लड़के पर हिन्दू लड़की को फुसला कर भगा ले जाने का आरोप, पुलिस खंडवा से पकड़ लाई
इंदौर के मल्हारगंज थाना के हिन्दू वादी संगठन के नेताओ में घेराव कर दिया ,बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की क्षेत्र में ही रहने वाले एक धर्म विशेष के लड़के के साथ भाग गई थी जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट मल्हारगंज थाने पर दर्ज थी, इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लड़की और लड़का खंडवा में है तो पुलिस की एक टीम ने दोनों को खंडवा से पकड़ा और थाने लेकर आई जब इस बात की सूचना हिन्दू वादी संगठनों को लगी तो वह थाने पहुच गये और जमकर हंगमा करते हुए कार्रवाई की माग करने लगे ।
इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की ,वही हिन्दू सगठन के नेताओ ने धर्म विशेष के लड़के पर कई तरह के आरोप लगाये ,संगठन के नेताओ का कहना है कि लगातार इंदौर में इस तरह की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है और यह लोग टारगेट कर गरीव लड़कियों को अपने जाल में फसाते है और फिर उन्हें लेकर फरार हो जाते है और फिर छोड़ देते है अतः इन पर करवाइए होना ही चाहिए फिलाहाल पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।