Madhya Pradesh
प्रदीप जोशी के सेक्स टेप वाइरल करने वाले सुयोग शास्त्री को मिल रही धमकियां : कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव का बयान
उज्जैन के प्रदीप जोशी मामले में कांग्रेस की ओर से खुलासे हो रहे है और यह खुलासे कर रहे थे कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव , लेकिन राकेश यादव को रोजना खुलासा करने पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धमकी दे दी ।
बता दे कि राकेश यादव ने दो दिन पहले उज्जैन के कई युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को लेकर सनसनी खेज खुलासे किए थे , खुलासे के बाद राकेश सिंह यादव को बीजेपी युवा मोर्चा के सुयोग शास्त्री ने फोन कर धमकी दी कि आगे से प्रदीप जोशी मामले में किसी तरह की कोई बयान बाजी की तो ठीक नही होगा ।
वही बताया जा रहा है सुयोग शास्त्री वही सख्स है जिसने प्रदीप जोशी के सेक्स वीडियो और चेट वायरल की थी फिलहाल उस पूरे मामले में सुयोग शास्त्री ने फोन कर जमकर धमकाया ,फिलहाल कांग्रेस नेता अब पूरे मामले की शिकायत सम्बन्धित थाने पर करने की बात कह रहे है।