डीआईजी आफिस के सामने ऑटोचालकों की गुंडा गर्दी, ओला उबेर के विरोध में दौड़ा दौड़ा कर पीटा राहगीरों को
इंदौर – ओला ओर उबेर के विरोध में ऑटो संचालकों की गुंडागर्दी राह चले लोगो से किया विवाद रीगल पर किया हंगामा पुलिस कंट्रोल रूम पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन खुलेआम गुंडागर्दी।
ओला ओर उबेर के विरोध को लेकर ऑटो चालकों ने खुलेआम गुंडा गर्दी शुरू कर दी है दरअसल ओला ओर उबेर द्वारा यात्रियों की सोहलत को देखते हुवे बाईक रिक्शा की शुरुवात की गई थी जिसको लेकर ऑटो चालको ने खुले आम गुंडा गर्दी करते हुवे बाइक रिक्शा चालकों को सड़क पर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
रीगल टाकीज के सामने बाइक रिक्शा चालक द्वारा सवारी ले जाने पर ऑटो चालकों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई वही बाइक चालक की गाड़ी को भी नुकसान पहुचाया गया ऑटो चालकों ने मिलकर पहले तो बाइक रिक्शा चालक युवक के साथ मारपीट की ओर फिर ट्राफिक जाम कर एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुच गए जबसे उनसे उनकी दादागिरी को लेकर मीडिया ने सवाल उठाए तो ऑटो रिक्शा चालको द्वारा मिडिया से भी बहस की गई ओर मीडिया के सवालों के जवाब देने की बजाए वहां से निकलते नजर आए फिलहाल पूरे ही मामले को लेकर डीएसपी बसन्त मिश्रा द्वारा मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।