Madhya Pradesh
कलाली के स्टाफ ने दी युवकों को विवाद के चलते कलाली के ही कमरे में बंद कर कर मारा : इंदौर के बाणगंगा की घटना
इंदौर में शराब की दुकानों में आए दिन मारपीट की घटनाएं की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसी ही घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित देसी कलाली में दो युवकों को मामूली विवाद मे कलाली में घंटों बंद करके मारपीट का मामला सामने आया है
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित कुमार खाड़ी की देसी कलाली में दिनेश व विजय बोरासी नामक दोनों ही युवकों से शराब की बोतल को लेकर विवाद होने के बाद कलाली में काम करने वाले स्टाफ ने करौली के ही कमरे में बंद करके मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है कई घंटों के बाद जब बात अधिकारियों तक पहुंची तब जाकर दोनों ही घायल युवक को मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने केवल कलाली के कर्मचारियों के नाम से आदम चेक काटते हुए पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया है।