चंद घंटो में पकड़े गए लूट के आरोपी , ‘माँ’ की मदद से पहचाने गए
इंदौर। दिनांक 18 जुलाई 2019 फरियादी संजय पिता संतोष मौलिक उम्र 34 साल निवासी 175 पटेल नगर खजराना इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह पीथमपुर ऑटोमोबाइल्स कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है तथा 17 जुलाई 2019 की रात्रि करीब 1:00 बजे पीथमपुर से अपने घर आने के लिए बस से रेडिसन चौराहा उतरकर पैदल पैदल अपने घर जा रहा था तभी मालू 001 के सामने सर्विस रोड खजराना पर दो लड़के बिना नंबर की टू व्हीलर गाड़ी से आये तथा रास्ता पूछने के बहाने उतरकर पिस्टल दिखाकर चमका कर उससे उसका फोन व पर्स मांगा नही देने पर उससे छीनकर भाग गए।
उक्त पर से दो अज्ञात लड़कों के विरुद्ध धारा 392 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गई तथा मुखबिर मामूर किये गए। फरियादी पर चर्चा से फरियादी द्वारा बताया कि बिना नंबर के वाहन के अगले मास्क पर लव यू मा लिखा हुआ था, उक्त तथ्य के आधार पर अज्ञात बदमाशों की खोजबीन शुरू की गई।
मुखबिर सूचना के आधार पर
अनिल उर्फ मच्छी पिता रामलाल रायकवार उम्र 22 साल निवासी बर्फानी धाम विजय नगर इंदौर,* जो कि रामकृष्णबाग में मच्छी बेचने का काम करता है का उक्त वाहन होना जानकारी प्राप्त हुई।
अनिल उर्फ मच्छी से पूछताछ पर बताया कि उसके टू व्हीलर वाहन शाइन को उसका छोटा भाई चिंटू पिता रामलाल रायकवार उम्र 19 साल निवासी चमार मोहल्ला खजराना इंदौर ले गया था उक्त पर से चिंटू से पूछताछ के आधार पर उसके साथी जितेंद्र पिता भानु जाटव उम्र 22 साल निवासी चमार मोहल्ला खजराना इंदौर को गिरफ्त में लिया तथा तीनों आरोपियों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करते हैं जुर्म स्वीकार किया जिनके कब्जे से फरियादी से लुटा गया एम.आई मोबाइल,पर्स व बिना नंबर का टू व्हीलर वाहन साइन कीमती लगभग ₹50000 का विधिवत जप्त किया गया।
प्रकरण में आरोपीगण :
1-चिंटू पिता रामलाल रायकवार उम्र 19 साल निवासी महक वाटिका के सामने चमार मोहल्ला खजराना इंदौर 2-जितेंद्र पिता भानु जाटव उम्र 22 साल निवासी चमार मोहल्ला खजराना इंदौर तथा
3-अनिल उर्फ मच्छी पिता रामलाल रायकवार उम्र 23 साल निवासी स्कूल के पीछे विजय नगर इंदौर* को गिरफ्तार कर शहर के अन्य लूट प्रकरणों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, उप-निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी आरक्षक धर्मेंद्र कुशवाह, आरक्षक संजू सिंह, आरक्षक रामगोपाल, आरक्षक कपिल व आरक्षक पंकज जाधव की सराहनीय भूमिका रही।