आरटीओ ने बड़ी मात्रा में ओला बाइक टैक्सी ज़ब्त की
जितेंद्र सिंह, आरटीओ
इंदौर – ऑटो रिक्शा ड्राइवरों द्वारा बाइक टेक्सी के विरोध में मोर्चा खोलने के बाद आरटीओ ने एप बेस्ड बाइक व टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनियों को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद भी कई कंपनियों की गाड़ियां इंदौर की सड़कों पर दौड़ रही है, इस पर कार्यवाही करते हुवे पुलिस व आरटीओ ने शनिवार को करीब 250 बाइक जफ़्त की।
जिसके बाद विजय नगर आरटीओ कार्यालय पर रिक्शा चालक और बाइक टेक्सी चालको की भीड़ जमा हो गई।ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष राजेश बिड़कर ने बताया कि शहर में करीब 22 हजार रिक्शा चल रहे है। रिक्शा संघ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि उबर, ओला, रेपीडो आदि कम्पनियो की बाइक टेक्सी के कारण रिक्शा चलाने वालों की कमाई पर फर्क पड़ रहा है। उनके परिवार का गुजर बसर होने में तकलीफ आ रही हैं। वहीं जफ़्त की हुई बाइक्स के चालकों का कहना है कि आरटीओ कंपनियों पर कार्रवाई करें हमारी क्या गलती है हमारी गाड़ियां क्यों जप्त की जा रही है। बाइक चालकों के मुताबिक यदि बाइक टैक्सी बंद हो जाएगी तो हजारों लोग जो बाइक चलाकर परिवार चलाते हैं उनकी दिनचर्या प्रभावित हो जाएगी।
बता दें कि बाइक टैक्सी और ऑटो रिक्शा संचालकों मि लंबे समय से विवाद चल रहा है इसी के चलते बीते दिनों एक बाइक चालक के साथ कुछ ऑटो वालों द्वारा मारपीट की गई थी जिसका वीडियो वायरल भी हुआ था। अब देखना यह होगा कि प्रशाशन किस पर कार्यवाही करता है।