फर्जी पुलिस ने चेकिंग का बोलके मंडी सचिव उतरवा लिए सोने की चेन अंगूठी , लेकर हो गए फरार : द्वारकापुरी का मामला
आरएस भदौरिया , थाना प्रभारी , थाना द्वारिकापुरी , इंदौर
इंदौर में एक बार नकली पुलिस ने दस्तक दे दी है। और ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के द्वारिका पूरी थाना क्षेत्र में , बताया जा रहा है कि रिटायर्ड मंडी सचिव चन्द्रकान्त जोशी सुबह मोर्निंग वाक के लिए गए थे इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें दो युवक मिले जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा आगे चेकिंग चल रही है और अपने जो सोने चांदी के जेवरात पहने है वह उतार कर दे दो , अतः दोनो युवको की बातों पर विश्वास कर रिटायर्ड मंडी सचिव ने सोने चांदी के जो जेवरात पहने थे वह उन्होंने उतार कर दे दिए उसके बाद दोनो युवक वहां से फरार हो गए , अपने साथ ठगी की घटना पहले रिटायर्ड अधिकारी ने परिजनों को बताई और परिजनों के साथ आकर रिटायर्ड अधिकारी ने पूरे मामले की शिकायत द्वारिकापुरी पुलिस को की द्वारिकापुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।