परदेसीपुरा में युवक की हत्या के मामले में घरवालों ने दी चक्का जाम करने की धमकी, तीन थानों के बल ने सुरक्षा घेरे में निकाली शव यात्रा
आर चौहान , जांच अधिकारी , थाना परदेशीपुरा , इंदौर
इंदौर / इंदौर में लगातार बदमाटी शों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है जहां एक कुख्यात गुंडे की उसके ही साथियो ने चाकू मार कर हत्या कर दी ,घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है बताया जा रहा कि अर्पित परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का कुखायत गुंडा है और उस पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। और वह अपने साथियों के साथ क्षेत्र में ही बैठा था इसी दौरान दो साथियों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद के साथ गुंडे के साथियों ने ही बदमाश पर चाकुओ से हमला कर दिया और वारादात को आजमा देकर फरार हो गए ,बताया जा रहा है कि अर्पित के साथी पमपम और राजू ने ही धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया जहा इलाज के दौरान अर्पित की मौत हो गई ,वही अर्पित की मौत के बाद उसके समर्थको में जमकर हंगमा भी किया और चक्काजाम की ही कोशिश की लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद शव का परिजनों ने शान्ती से दहा संस्कार किया।