महिला को कार के आगे की सीट पर बिठाके जाते थे चोरी करने ताकि पुलिस की चेकिंग में छूट जाए, अपने मुखबिरों से पूरी जानकारी लेकर करते थे चोरी : इंदौर एसपी पूर्व यूसुफ कुरेशी ने किया खुलासा
यूसुफ कुरेशी एसपी पूर्व.
लसुडिया पुलिस की गिरफ्त में 3 शातिर नकबजन , चार पहिया वाहन से देते थे वारदात को अंजाम, 6 लाख के लगभग चोरी का माल जप्त, 2 अन्य आरोपी फरार, पूछताछ में हो सकते है अहम खुलासे।
लंबे समय से लसूडिया पुलिस को यह जानकारी मिल रही थी कि रात के दौरान कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ लोग घूम रहे हैं इसी के देखते हुए मसूरिया पुलिस ने 3 शातिर ना कब जून को पकड़ा है जो कि सूने मकान को देख कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और आरोपियों के पास से ₹600000 तक का सामान भी जप्त हुआ है।
आरोपियों के नाम अनीश काला युसूफ खान और महिला अलका है दो अन्य आरोपी इमरान कुरैशी और सिकंदर जब्बार फरार है सभी आरोपियों पर पुराने अपराधी दर्जा है।
फाइनल, पकड़े गए शातिर नकल भजन महिला को ड्राइविंग सीट के समीप बिठा कर शहर में भ्रमण करते थे जिससे पुलिस को यह शक नहीं हो और चेकिंग के दौरान पुलिस इस गाड़ी को रोक न सके आरोपियों से पूछताछ जारी है और भी जल्द खुलासे होने की संभावना है।