दलेर मेहंदी ने इंदौर में अपने शाही जूते पहने हुए की माँ सरस्वती की पूजा, निजी कॉलेज के पौधरोपण कार्यक्रम में आए हुए थे मेहदी
दलेर मेहंदी
इंदौर – पेड़ लगाने और बचाने का संदेश देने आए दलेर को इंसानों की मौत से शायद कोई वास्ता नहीं देश भर में हो रही मॉब लिंचिंग की गूंज दुनिया भर में सुनाई दे रही है लेकिन दलेर मेहंदी का कहना है कि इस पर उनका ध्यान ही नहीं है इंदौर में एक निजी कॉलेज में पौधा रोपण कार्यक्रम में पहुँचे, पॉप सिंगर दलेर मेहंदी ने पत्रकारों के चन्द्रयान 2 की लॉन्चिंग के सवाल पर देश को बधाई दी, तो मॉब लिंचिंग के सवाल पर कहा, मेरा निशाना अर्जुन का निशाना है,मुझे अभी सिर्फ पेड़ नज़र आ रहें हैं, क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है इस पर मेरा बिल्कुल ध्यान नहीं है।
दलेर मेहंदी शायद भूल गए कि पेड़ इंसानों की ही ज़रूरत है, लेकिन जब इंसानियत और इंसानों को ही कुचला जा रहा हो तो ये पेड़ किस काम के..?
कार्यक्रम की शुरूआत में दलेर मेहंदी ने आयोजकों के साथ जब सरस्वती देवी के मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित किया तो अपने क़ीमती जूते भी उतारना मुनासिब नहीं समझा।